Advertisement

पहला टी-20 : श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 30 रन से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त

9 नवंबर, पाल्लेकेले (Cricketnmore) । बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन और सचित्रा सेनानायके की शानदार गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने पहले टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 30 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ मेजबान टीम ने 2 मैचों की सीरीज

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 09, 2015 • 12:44 PM
पहला टी-ट्वंटी: श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज
पहला टी-ट्वंटी: श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज ()
Advertisement

9 नवंबर, पाल्लेकेले (Cricketnmore) । बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन और सचित्रा सेनानायके की शानदार गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने पहले टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 30 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ मेजबान टीम ने 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 


टॉस: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया

Trending


वेन्यू: पाल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम, श्रीलंका

श्रीलंका: ति. दिलशान की 37 गेंद पर 56 रन और साथ ही कुशल परेरा (40) , शेहान जयसुरिया (36) औऱ दिनेश चंदिमल के 40 रन की बदौलत श्रीलंका ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 215 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। श्रीलंका के तरफ से अंतिम समय में कप्तान एंजेलो मैथ्यूस के नॉट आउट 13 गेंद पर 37 रन की बदौलत श्रीलंका की टीम 200 रनों के लक्ष्य को पार पाने में सफल रही। वेस्टइंडीज के तरफ से कोई भी गेंदबाज असर नहीं छोड़ पाया और केवल काइरोन पोलार्ड ने 2 विकेट लिेए। सबसे हैरान करने वाली बात ये रही कि रहस्यमयी स्पिनर सुनील नरायन को 1 ही विकेट मिला।

वेस्टइंडीज :  216 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 19.5 ओवर में 185 रन पर ही सिमट गई। सलामी बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर 57 रन बनाकर वेस्टइंडीज के सबसे सफल बल्लेबाज रहे। इसके अलावा पोलार्ड ने 26 औऱ ब्रावो ने 24 रन की पारी खेली। अंत में सुनील नरेन ने 23 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली लेकिन वह भी टीम को हार से नहीं बचा सके। श्रीलंका के लिए सचित्रा सेनानायके ने 46 रन देकर 4 विकेट लिए। उसके अलावा मलिंगा औऱ श्रीवर्दाना ने दो-दो और चमीरा और जयासूर्या ने एक-एक विकेट लिया.।

मैन ऑफ द मैच: सचित्रा सेनानायके (4/46)

सीरीज रिजल्ट: श्रीलंका 1-0 से आगे


टीम अंतिम ग्यारह:

श्रीलंका: कुशल परेरा , ति. दिलशान , दिनेश चंदिमल (विकेटकीपर) , चमारा कापुगेदेरा , एंजेलो मैथ्यूस , मिलिंदा सिरिवार्दाना , शेहान जयसुरिया , सचिथ्रा सेनानायके , नु कुलसेकरा , लसिथ मलिंगा (कप्तान) , दुशमंथा चमीरा

वेस्टइंडीज: जॉनसन चार्ल्स , आंद्रे फ्लेचर (विकेटकीपर) , मार्लोन सेम्युल्स , आंद्रे रसेल , द्वेन ब्रावो , काइरोन पोलार्ड , डैरेन सैमी (कप्तान) , जेसन होल्डर , देवेन्द्र बिशु , सुनील नरायन , जेरोम टेलर


 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS