Advertisement

2015 में भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला की मेजबानी करेगा श्रीलंका

क्रिकेट श्रीलंका (एसएलसी) के सचिव निशांत राणातुंगा ने कहा है कि एक नवंबर को भारत जाकर

Advertisement
India vs Sri Lanka
India vs Sri Lanka ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 09, 2015 • 07:19 PM

कोलंबो/नई दिल्ली,19 अक्टूबर (हि.स.) । क्रिकेट श्रीलंका (एसएलसी) के सचिव निशांत राणातुंगा ने कहा है कि एक नवंबर को भारत जाकर पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलने वाली श्रीलंकाई टीम अगले साल अगस्त में भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला की मेजबानी करेगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 09, 2015 • 07:19 PM

गौरतलब है कि वेतन मुद्दे को लेकर खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच जारी विवाद के कारण कैरेबियाई टीम भारत में एक एक-दिवसीय मैच, एक टी-20 मैच और तीन टेस्ट मैच नहीं खेल सकी। इसकी भरपाई के लिए बीसीसीआई ने श्रीलंका के साथ करार करते हुए 1-15 नवम्बर के बीच पांच एक-दिवसीय मैचों का कार्यक्रम तय किया। इस श्रृंखला का कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है।

Trending

राणातुंगा ने वेबसाइट क्रिकइंफो से कहा, "ऐसे में हम जबकि बीसीसीआई की बात मानते हुए पांच मैचों के लिए भारत दौरा कर रहे हैं, बीसीसीआई को भी अगले साल हमारे यहां तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम भेजनी चाहिए।"

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अगस्त, 2105 में श्रीलंकाई टीम को भारत दौरा करना था। बीसीसीआई ने हालांकि श्रृंखला की इस अदला-बदली की पुष्टि नहीं की है। उसका कहना है कि इस सम्बंध में उसकी एसएलसी से बातचीत शुरुआती चरण में ही है।

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम की अदला-बदली के इस मामले को कार्यकारिणी के सामने रखा जाएगा और वही इसे अंतिम रूप से पारित करेगी। भारत की तीन टेस्ट मैचों की मेजबानी करके श्रीलंका को 70 से 80 लाख डॉलर का फायदा होगा। अगस्त 2015 वाली श्रृंखला में कोई एक-दिवसीय या टी-20 मैच नहीं रखा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

 

Advertisement

TAGS
Advertisement