Advertisement
Advertisement
Advertisement

LIVE मैच में देखने को मिली डराने वाली घटना, छाती पकड़कर मैदान पर बैठ गया श्रीलंकाई खिलाड़ी

Bangladesh vs Sri Lanka 2nd Test: बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन (23 मई) मैच के बीच श्रीलंकाई खिलाड़ी कुसल मेंडिस ( Kusal Mendis Hospitalised) को छाती में दर्द की शिकायत के बाद

Advertisement
LIVE मैच में देखने को मिली डराने वाली घटना, छाती पकड़कर मैदान पर बैठ गया श्रीलंकाई खिलाड़ी कुसल मेंड
LIVE मैच में देखने को मिली डराने वाली घटना, छाती पकड़कर मैदान पर बैठ गया श्रीलंकाई खिलाड़ी कुसल मेंड (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 23, 2022 • 02:01 PM

Bangladesh vs Sri Lanka 2nd Test: बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन (23 मई) मैच के बीच श्रीलंकाई खिलाड़ी कुसल मेंडिस ( Kusal Mendis Hospitalised) को छाती में दर्द की शिकायत के बाद हॉस्पिटल ले जाया गया। पारी के 23वें ओवर के दौरान कुसल थोड़े असहज दिखे, जिसके बाद वह मैदान पर बैठ गए। मेडिकल स्टाफ द्वारा जांच के बाद वह छाती पर हाथ रखकर मैदान से बाहर चले गए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 23, 2022 • 02:01 PM

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के डॉक्टर मंज़ूर हुसैन चौधरी ने बताया “  रोग की ठीक पहचान और बेहतर मैनेजमेंट के लिए कुसल को हॉस्पिटल ले जाया गया है। 

Trending

चौधरी के अनुसार, कुसल मैच से पहले डीहाइड्रैशन की कमी से झूझ रहे थे, जो उनके असहज होने का कारण हो सकता है। साथ ही उन्हें गेस्ट्राइटिस की समस्या होने का भी संदेह है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि कुसल को कितने समय तक हॉस्पिटल में रहना होगा औऱ वह ढाका टेस्ट में दोबारा हिस्सा ले पाएंगे या नहीं। 

27 साल के मेंडिस ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार अर्धशतक जड़ा था और दूसरी पारी में ताबड़तोड़ 48 रनों की पारी खेली थी। जिसके चलते श्रीलंका पहला टेस्ट ड्रॉ करने में सफल रही थी। 

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बता दें कि पहले टेस्ट मैच के दौरान मौसम काफी थका देने वाले और उमस से भरा था, जिसका असर मैच पर भी देखा गया। बांग्लादेश के बल्लेबाज तमीम इकबाल को जकड़न (Cramps) के कारण तीसरे दिन रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। वहीं फील्ड अंपायर रिचर्ड केटलबरो चौथे दिन के खेल के दौरान चुभती गर्मी के कारण मैदान छोड़कर चले गए थे। 

Advertisement

Advertisement