Bangladesh vs Sri Lanka 2nd Test: बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन (23 मई) मैच के बीच श्रीलंकाई खिलाड़ी कुसल मेंडिस ( Kusal Mendis Hospitalised) को छाती में दर्द की शिकायत के बाद हॉस्पिटल ले जाया गया। पारी के 23वें ओवर के दौरान कुसल थोड़े असहज दिखे, जिसके बाद वह मैदान पर बैठ गए। मेडिकल स्टाफ द्वारा जांच के बाद वह छाती पर हाथ रखकर मैदान से बाहर चले गए।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के डॉक्टर मंज़ूर हुसैन चौधरी ने बताया “ रोग की ठीक पहचान और बेहतर मैनेजमेंट के लिए कुसल को हॉस्पिटल ले जाया गया है।
चौधरी के अनुसार, कुसल मैच से पहले डीहाइड्रैशन की कमी से झूझ रहे थे, जो उनके असहज होने का कारण हो सकता है। साथ ही उन्हें गेस्ट्राइटिस की समस्या होने का भी संदेह है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि कुसल को कितने समय तक हॉस्पिटल में रहना होगा औऱ वह ढाका टेस्ट में दोबारा हिस्सा ले पाएंगे या नहीं।