St Lucia Zouks (Twitter)
मुंबई, 17 अगस्त| कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) फ्रेंजाइजी सेंट लूसिया टीम ने कहा है कि टूर्नामेंट के आगामी सीजन के लिए INDIBET.com उनका टाइटल स्पांसर होगा। टीम के दो अन्य स्पांसर्स-ऑरबिट एक्सचेंज और Cricketnmore.com हैं।
पूरे टूर्नामेंट के दौरान जोउक्स के खिलाड़ी , कोच और टीम वॉलंटिर्यस अपनी जर्सी पर इंडिबेट के लोगो का इस्तेमाल करेंगे। ऑर्बिट एक्सचेंज का लोगो लीडिंग हाथ की आस्तीन पर और Cricketnmore.com का लोगो ट्राउजर पर लीडिंग पैर पर दिखाई देगा।
टी-20 क्रिकेट के प्रमुख टूर्नामेंट्स में से एक माने जाने वाले सीपीएल के आठवें सीजन का आयोजन 18 अगस्त से 10 सितम्बर तक होना है। इसमें खिताब पर कब्जा करने के लिए छह टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी।