एशेज सीरीज: डेविड वॉर्नर बिना कोई रन बनाए आउट, ऑस्ट्रेलियाई टीम को शुरूआती झटका !
4 सितंबर। एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मुसीबत सामने आ गई है। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर बिना कोई रन...
4 सितंबर। एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मुसीबत सामने आ गई है।
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए हैं। डेविड वॉर्नर को स्टुअर्ट ब्रॉर्ड ने आउट किया।
डेविड वॉर्नर के अलावा मार्कस हैरिस भी पवेलियन लौट चुके हैं।
Trending
एशेज सीरीज के इतिहास में डेविड वॉर्नर ऐसे चौथे ओपनर बने हैं जो एक एशेज सीरीज में 6 बार दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं।
STAT ALERT: David Warner is the fourth opener to be out in single figures six times in an Ashes series.
— Andy Zaltzman (@ZaltzCricket) September 4, 2019
McDonald, Aus, 1956 (6 single fig dismissals)
Dyson, Aus, 1981 (6)
Atherton, Eng, 1997 (7)
Warner, Aus, 2019 (6) (so far).#ENGvAUS
गौरतलब है कि एशेज सीरीज इस समय 1- 1 की बराबरी पर है। तीसरा टेस्ट मैच जिस तरह से इंग्लैंड की टीम ने जीता था उससे इंग्लिश टीम का हौसला काफी बढ़ा हुआ है।
आपको बता दें कि इंग्लैंड औऱ ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव किया है। इंग्लैंड ने क्रिस वोक्स की जगह क्रेग ओवरटन को वहीं ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा की जगह मिचेल स्टार्क को टीम में शामिल किया गया है।
टीमें (प्लेइंग इलेवन)
इंग्लैंड: जो डेनली, रोरी बर्न्स, जो रूट (कप्तान), जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर, क्रेग ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मैथ्यू वेड, टिम पेन (कप्तान/विकेटकीपर) , पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोस हेजलवुड।