Dubai: ICC Champions Trophy Match Between India and Pakistan (Image Source: IANS)
ICC Champions Trophy Match Between: बाबर आजम ने नाबाद शतकीय पारी खेलते हुए पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में 8 विकेट से जीत दिलाई। यह बाबर आजम का 20वां वनडे शतक था, जो उन्होंने महज 136 पारियों में लगाया।
रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में इस शतकीय पारी के साथ बाबर आजम सबसे कम पारियों में 20 वनडे शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला शीर्ष पर हैं, जिन्होंने 108 पारियों में इस मुकाम को हासिल किया था। विराट कोहली 133 पारियों में 20 वनडे शतक पूरा कर चुके थे।
बाबर आजम ने इस मामले में डेविड वॉर्नर (142), क्विंटन डी कॉक (150) और एबी डिविलियर्स (175) को पीछे छोड़ दिया है। बाबर आजम ने वनडे करियर में 139 मैच खेले हैं, जिसमें 53.89 की औसत के साथ 6,467 रन बनाए।