दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को सेंट जॉर्ज पार्क में दूसरे टी20 मैच में बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के बाद भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की और मैच को रोमांचक बना दिया। हालांकि वरुण चक्रवर्ती के पांच विकेटों पर ट्रिस्टन स्टब्स के नाबाद 47 रनों की पारी भारी साबित हुई और मेहमान टीम ने एक ओवर शेष रहते तीन विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।
भारत के 124/6 के मामूली दिखने वाले स्कोर के बाद चक्रवर्ती ने चार ओवर में 17 रन देकर पांच विकेट निकाले। यह टी20 में उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। लेकिन चौथे नंबर पर बल्लेबाज करने आए स्टब्स के इरादे कुछ और थे। अपनी पारी में सात चौके जड़कर उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को एक ओवर शेष रहते रोमांचक जीत दिलाई, जिससे मेजबान टीम ने चार मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।
दक्षिण अफ्रीका ने 16वें ओवर में अपना सातवां विकेट गंवा दिया था। उस समय टीम का स्कोर 86 रन था और उसे जीत के लिए 26 गेंद में 39 रन और चाहिए थे। पुछल्ले बल्लेबाज गेराल्ड कोएत्जी (19 नाबाद) ने स्टब्स का भरपूर साथ दिया और टीम को 128/7 तक पहुंचाया। अपनी नौ गेंद की पारी में उन्होंने एक छक्का और दो चौके लगाए।