Ben Stokes takes 200th Test wicket, joins Sobers, Kallis in unique club of all-rounders during first (Image Source: IANS)
Ben Stokes:
![]()
मुल्तान, 14 अक्टूबर (आईएनएस)। बेन स्टोक्स दो महीने के बाद एक बार फिर इंग्लैंड की प्लेइंग-एकादश में वापसी कर रहे हैं। हैम्सट्रिंग में चोट की वजह से स्टोक्स की जगह ऑली पोप कप्तानी कर रहे थे लेकिन मुल्तान में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ होने वाले दूसरे टेस्ट में स्टोक्स कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे।