Team India: रोहित शर्मा ने जब अपना पिछला रणजी ट्रॉफ़ी मैच नवंबर 2015 में खेला था, तब विराट कोहली को टेस्ट कप्तान बने कुछ ही महीनों का समय हुआ था। और कोहली ने जब नवंबर 2012 में अपना पिछला प्रथम श्रेणी मैच खेला था, तब सचिन तेंदुलकर भारत के लिए टेस्ट में नंबर चार के बल्लेबाज़ थे और महेंद्र सिंह धोनी भारत के कप्तान थे। तेंदुलकर और धोनी दोनों को ही संन्यास लिए एक दशक हो गया है।
दूसरी ओर कोहली और रोहित अब अपने टेस्ट करियर के आखिरी दौर में हैं और इंग्लैंड का आने वाला दौरा गर्मियों में होगा। सफ़ेद गेंद टूर्नामेंट की वजह से ब्रेक के बाद दोबारा बहाल हो रहे रणजी ट्रॉफ़ी में खेलने जा रहे अब यह दोनों ही खिलाड़ी भारत के शीर्ष खिलाड़ी हैं।
गर्दन में दर्द की वजह से कोहली आगामी मैच नहीं खेलेंगे। हालांकि, उन्होंने दिल्ली के चयनकर्ताओं को 30 जनवरी से रेलवे के उनके घर में होने वाले मैच में खेलने का भरोसा दिया है।