Second Qualifier Match: भारतीय तेज़ गेंदबाज़ आवेश ख़ान को उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही भारतीय टीम के लिए सफ़ेद जर्सी में खेलने का मौक़ा मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि घरेलू स्तर पर उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से साबित भी किया है कि वह लंबे प्रारूप में भी गेंदबाज़ी करने में सक्षम हैं।
आवेश ने बीसीसीआई.टीवी से कहा, "मैं टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए काफ़ी उत्साहित हूं। क्योंकि मुझे वही एक प्रारूप लगता है, जहां मैं ख़ुद को साबित कर सकता हूं। मैंने घरेलू स्तर पर अपनी स्टेट टीम (मध्य प्रदेश), इंडिया ए के लिए, दिलीप ट्रॉफ़ी या देवधर ट्रॉफ़ी में खेलने के दौरान वहां ख़ुद को साबित भी किया है।"
"मैं उसी एक मौक़े का इंतज़ार कर रहा हूं। मुझे लाल गेंद से गेंदबाज़ी करना काफ़ी पसंद है। मैं अपने स्टेट के लिए काफ़ी गेंदबाज़ी करता हूं। एक दिन में मैंने कई बार 20-20, 25-25 ओवरों की गेंदबाज़ी की है। पूरे सीज़न में मैं 300-350 ओवर डालता हूं।"