Chennai Super Kings: आईपीएल 2025 के सीजन में आज यानी 14 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच सीजन का 30वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। एक ओर जहां एलएसजी की टीम इस सीजन में शानदार फॉर्म में है और लगातार जीत दर्ज कर रही है, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह सीजन अब तक बेहद निराशाजनक रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक खेले गए 6 मैचों में से 4 मुकाबले जीते हैं, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स को अपने 6 मैचों में से सिर्फ एक में ही जीत नसीब हुई है।
एलएसजी इस मुकाबले में जीत की हैट्रिक को और आगे बढ़ाना चाहेगी क्योंकि इससे पहले यह टीम गुजरात टाइटंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस को हराकर आ रही है। दूसरी ओर, चेन्नई को इस सीजन में सिर्फ मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत मिली है और बाकी के पांच मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह करो या मरो जैसा बन चुका है, क्योंकि एक और हार उन्हें प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर कर सकती है।
इकाना स्टेडियम की पिच की बात करें तो आईपीएल 2025 के इस सीजन में लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच ने अब तक बल्लेबाजों का भरपूर साथ दिया है। यहां अब तक खेले गए तीन मुकाबलों में हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले हैं। पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 172 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे पंजाब की टीम ने केवल दो विकेट खोकर और 22 गेंदें शेष रहते आसानी से हासिल कर लिया था। दूसरे मुकाबले में सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 204 रनों का बड़ा टारगेट दिया, जिसे एमआई ने पूरी कोशिश के बावजूद 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन का स्कोर बनाया और मैच 12 रन से हार गई।