Lucknow Super Giants: लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के आतिशी बल्लेबाज निकोलस पूरन को सिक्स-हिटिंग मशीन कहा जाए, तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। वह आईपीएल 2025 के दो मैचों में ही 13 छक्के लगा चुके हैं। इसमें से छह छक्के सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ मैच के दौरान आए। हालांकि पूरन का कहना है कि वह छक्के मारने के लिए कोई योजना नहीं बनाते बल्कि बस गेंद को ठीक तरीके से टाइम करने की कोशिश करते हैं।
26 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेलने के बाद पूरन ने कहा, "मैं छक्के मारने के लिए कोई योजना नहीं बनाता बल्कि सही पोजिशन में आने की कोशिश करता हूं ताकि गेंद को ठीक तरीके से टाइम कर सकूं। मैंने पिछले नौ सालों में बस इसी पर काम किया है। इसके अलावा यहां मुझे पावरप्ले में भी बल्लेबाजी का मौका मिल रहा है, जिसका निश्चित रूप से मुझे फायदा मिल रहा है। यह जरूरी है कि आप तब मौकों को भुनाए, जब विकेट अच्छा हो और आपके खिलाफ एक आसान मैच-अप हो।"
पूरन ने 18 गेंदों पर अर्धशतक लगाया, जो कि आईपीएल में उनका तीसरा सबसे तेज पचासा है। उन्होंने कहा, "मैंने अपने बैट स्पीड पर भी कभी काम नहीं किया है बल्कि मैं अविश्वसनीय प्रतिभा से धन्य हूं। मैं खुश हूं कि जो मैंने सालों से मेहनत की है, उसका मुझे अब रिवार्ड मिल रहा है और मैं अपनी टीम को मैच जिता रहा हूं।"