Dubai: ICC Champions Trophy Match Between India and Bangladesh (Image Source: IANS)
ICC Champions Trophy Match Between: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को झटका दिया है। आईसीसी ने बुधवार को इस बात की पुष्टि कर दी है कि आगामी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के मुकाबले पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार भारत में ही खेले जाएंगे।
बांग्लादेश ने 7 फरवरी को वेस्टइंडीज, 9 फरवरी को इटली और 14 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में मुकाबले खेलने हैं। इसके बाद 17 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में नेपाल से मुकाबला होगा।
अगर बांग्लादेश इस बड़े इवेंट से हटता है, तो उम्मीद है कि स्कॉटलैंड उसकी जगह लेगी। यह टीम फिलहाल 14वें पायदान पर है। यह टी20 वर्ल्ड कप 2026 में क्वालीफाई न करने वाली सबसे ऊंची रैंक वाली टीम है।