भारत बनाम साउथ अफ्रीका : पहली पारी में घुटनों पर मेहमान टीम, दूसरे सेशन तक गंवाए 8 विकेट (Image Source: IANS)
भारत ने ईडन गार्डन्स में जारी पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दो सेशन में ही साउथ अफ्रीकी टीम को घुटनों पर ला दिया है। टी ब्रेक तक मेहमान टीम ने 52 ओवरों के खेल में 8 विकेट गंवा दिए हैं। फिलहाल साउथ अफ्रीकी टीम अपने खाते में सिर्फ 154 रन ही जोड़ सकी है।
मुकाबले में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा ने बल्लेबाजी चुनी। सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम ने रयान रिकेल्टन के साथ 10.3 ओवरों में 57 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन रिकेल्टन (23) के आउट होते ही टीम लड़खड़ा गई।
साउथ अफ्रीका ने पहले सेशन के खेल तक 105 रन बनाकर 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद टोनी डी जोरजी ने वियान मुल्डर के साथ चौथे विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की, लेकिन टीम को मजबूत स्कोर तक नहीं पहुंचा सके।