IPL 2025: KL Rahul misses out as Delhi Capitals opt to bowl against Lucknow Super Giants (Image Source: IANS)
Lucknow Super Giants: शीर्ष क्रम के बल्लेबाज दिल्ली कैपिटल्स के केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सोमवार को आईपीएल मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं हैं जबकि दिल्ली ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
दिल्ली सीजन की शुरुआत नए कप्तान अक्षर पटेल की अगुवाई में करने वाली है, वहीं उनका कोचिंग दल भी नया है। हेमंग बदानी मुख्य कोच, वेणुगोपाल राव क्रिकेट ओपरेशन्स के हेड और मुनाफ पटेल गेंदबाजी कोच हैं जबकि मैथ्यू मोट सहायक कोच हैं।
वहीं एलएसजी के पास ऋषभ पंत के रूप में नए कप्तान हैं जो पिछले सीजन तक दिल्ली के खेमे का ही हिस्सा थे। आईपीएल 2025 की बड़ी नीलामी से पहले पंत को रिटेन नहीं किया गया और उन्हें नीलामी में एलएसजी ने 27 करोड़ रुपए में खरीद लिया।