एआई-पावर्ड प्लेयर असेसमेंट के लिए 'खिलाड़ीप्रो' की कर्नाटक बैडमिंटन संघ के साथ साझेदारी (Image Source: IANS)
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के जरिए एथलीटों के प्रदर्शन का विश्लेषण करने वाले प्लेटफॉर्म खिलाड़ी प्रो (केप्रो) ने खिलाड़ियों के डेवलपमेंट और परफॉर्मेंस ट्रैकिंग को बेहतर बनाने के लिए कर्नाटक बैडमिंटन संघ (केबीए) के साथ साझेदारी की है। इसके तहत टेक्नोलॉजी आधारित इनसाइट्स को कर्नाटक के बैडमिंटन ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल किया जाएगा।
पहले चरण में 1,000 से अधिक खिलाड़ियों को डाटा-बैक्ड परफॉर्मेंस एनालिसिस और कस्टमाइज्ड ट्रेनिंग सपोर्ट के साथ सशक्त बनाया जाएगा।
इसके जरिए केबीए खिलाड़ियों की ऑन-कोर्ट मूवमेंट, एक्यूरेसी, ग्रिप और शॉट पैटर्न का विश्लेषण करने के लिए 'खिलाड़ी प्रो' के मोबाइल फर्स्ट एआई असेसमेंट प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेगा, जिसे चैंपियन कोच के एक्सपर्ट फीडबैक मिलेंगे।