Keshav Maharaj becomes first Proteas spinner to bag 200 Test scalps (Credit: ICC) (Image Source: IANS)
Keshav Maharaj: जिम्बाब्वे के खिलाफ क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे टेस्ट मैच में कप्तान केशव महाराज ने इतिहास रच दिया। वह टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले स्पिन गेंदबाज बन गए।
केशव महाराज ने रविवार को जिंबाब्वे के क्रेग एर्विन को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे किए। महाराज ने यह उपलब्धि अपने 59वें टेस्ट में हासिल की है। जिम्बाब्वे की पहली पारी में महाराज ने तीन विकेट लिए। टेस्ट में महाराज के अब 202 विकेट हो गए हैं।
महाराज टेस्ट करियर में 11 बार एक पारी में पांच विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा, छह बार वह एक पारी में चार विकेट ले चुके हैं। एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 129 रन देकर नौ विकेट है। वहीं, एक मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 283 रन देकर 12 विकेट है।