आईपीएल 2025 के 14वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का सामना गुजरात टाइटंस (जीटी) से होगा। बेंगलुरु में होने वाले इस मुकाबले में आरसीबी की विस्फोटक लाइन अप के सामने जीटी के गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा होगी। आरसीबी ने अभी तक अपने दोनों मैच जीते हैं, तो वहीं जीटी एक मैच जीती और एक हारी है। तो चलिए इस मैच से जुड़ी टीम न्यूज, पिच परिस्थिति और संभावित 12 पर एक नजर डालते हैं।
टीम न्यूज
आरसीबी ने अभी तक अपने दोनों ही मुकाबले बेहद शानदार ढंग से जीते हैं। टीम एकजुट नजर आ रही है, जो किसी भी टीम को चुनौती दे सकती है। मध्य क्रम में कप्तान रजत पाटीदार भी अच्छा कर रहे हैं, जबकि विराट कोहली भी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। टीम के पास फिल सॉल्ट, लियाम लिविंगस्टन और टिम डेविड जैसे तीन विस्फोटक बल्लेबाज भी हैं जो बेंगलुरु की पिच पर धमाल मचा सकते हैं।