Kolkata: IPL 2025- KKR vs CSK (Image Source: IANS)
तेज गेंदबाज हर्षित राणा को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम के साथ जोड़ा गया है। राणा इंडिया ए दल का हिस्सा थे। राणा को इससे पहले इंग्लैंड दौरे के लिए चयनित 18 सदस्यीय भारतीय दल में जगह नहीं मिली थी।
भारत को इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है और टीम इंडिया का नेतृत्व युवा कप्तान शुभमन गिल के हाथों में है। भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह के अलावा अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप के रूप में तेज गेंदबाज मौजूद हैं जबकि तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में शार्दुल ठाकुर और नीतीश कुमार रेड्डी भी भारतीय दल का हिस्सा हैं।
राणा को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला था और वहां उन्होंने दो मैच खेलते हुए 50.75 की औसत से चार विकेट चटकाए।