Lucknow Super Giants: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (४ रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल मुकाबले में मंगलवार को 20 ओवर में 171/7 के स्कोर पर रोक दिया।
पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अर्शदीप ने पहले ही ओवर में मिचेल मार्श को शून्य पर आउट कर पंजाब को अच्छी शुरुआत दी। एडन मारक्रम और निकोलस पूरन ने दूसरे विकेट के लिए 31 रन जोड़े लेकिन पदार्पण मैच खेल रहे लॉकी फर्ग्यूसन ने मारक्रम को आउट कर पंजाब को दूसरी सफलता दिलाई। मारक्रम ने 18 गेंदों पर 28 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया।
लखनऊ अभी इस झटके से संभल भी नहीं पाया था कि ग्लेन मैक्सवेल ने लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत को लेग साइड में युजवेंद्र चहल के हाथों कैच करा दिया। पंत दो रन ही बना सके। लखनऊ के 35 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद पूरन ने आयुष बदौनी के साथ चौथे विकेट के लिए 54 रन जोड़कर पारी को पटरी पर लाने की कोशिश की लेकिन चहल ने पूरन को आउट कर पंजाब को मुकाबले में वापस ला दिया। पूरन ने 30 गेंदों पर 44 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए।