Lucknow Super Giants: शनिवार को आईपीएल 2025 के डबल हेडर में दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बीच खेला जाएगा। एसआरएच ने पहला मैच जीतने के बाद लगातार चार मैच हारे हैं, वहीं पीबीकेएस चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद लय में लौटी है। हैदराबाद में खेले जाने वाले इस मुकाबले से जुड़े कुछ अहम आंकड़ों पर डालते हैं जिसका असर हमें इस भिड़ंत में भी देखने को मिल सकता है।
अर्शदीप के पास है हैड का तोड़
एसआरएच का अतिआक्रामक रवैया इस बार उनके काम नहीं आया है और टीम को अपने शीर्ष क्रम से उम्मीदों के अनुरूप शुरुआत नहीं मिली है। ट्रैविस हैड के आंकड़े लॉकी फर्ग्युसन, युजवेंद्र चहल और मार्कस स्टॉयनिस के सामने प्रभावशाली रहे हैं लेकिन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह हैड को पांच टी20 पारियों में दो बार अपना शिकार बना चुके हैं। इस दौरान हैड ने उनके खिलाफ 136 के स्ट्राइक रेट से 30 रन बनाए हैं। हालांकि फर्ग्युसन ने भी हैड को तीन टी20 पारियों में एक बार पवेलियन की राह दिखाई है। ऐसे में पीबीकेएस अर्शदीप और फर्ग्युसन से जल्द ही हैड को पवेलियन लौटाने की उम्मीद करेगी।