भारत-इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह को सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में उतारने की वकालत की है। आकाश चोपड़ा का कहना है कि इस रणनीति का पालन करने से मेहमान टीम को मेजबान टीम पर बड़ी बढ़त मिलेगी।
20 जून से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे पर बुमराह अपने वर्कलोड को मैनेज करने के कारण सभी पांच टेस्ट नहीं खेलेंगे। इस साल जनवरी में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दौरान बुमराह को पीठ में चोट लगी थी। इसके चलते बुमराह लगभग चार महीने तक मैदान से बाहर रहे।
आकाश चोपड़ा ने जियोहॉटस्टार पर कहा, "उन्हें कठिन परिस्थितियों में उतारना लुभावना होगा, क्योंकि मुश्किल परिस्थितियों में आप अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चाहते हैं। आप मुश्किल परिस्थितियों में कोहली को चाहते हैं। इसी तरह आप गेंदबाजों के अनुकूल परिस्थितियों में बुमराह को चाहते हैं।"