Lucknow Super Giants: मिशेल मार्श (81) और निकोलस पूरन (नाबाद 87) की आतिशी पारियों तथा उनके बीच 71 रन की विस्फोटक साझेदारी की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ उसके ही घरेलू मैदान में मंगलवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में तीन विकेट पर 238 रन का विशाल स्कोर बना लिया।
कोलकता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसका फायदा उठाते हुए लखनऊ ने ओपनिंग साझेदारी में 102 ओवर में 99 रन जोड़े। लखनऊ के दोनों ओपनरों मार्श और एडन मारक्रम ने आतिशी अंदाज में गेंदबाजों की पिटाई की। मारक्रम 28 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 47 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद मार्श और पूरन ने गेंदबाजों को पीटने का सिलसिला जारी रखा। मार्श ने 48 गेंदों पर 81 रन में छह चौके और पांच छक्के लगाए। पूरन ने टूर्नामेंट की अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी। पूरन ने मात्र 36 गेंदों पर नाबाद 87 रन में सात चौके और आठ छक्के मारे।