तिलक वर्मा ने एशिया कप टीम में जगह मिलने पर जताई खुशी,कहा- सपने में भी ऐसा नहीं सोचा था.. (Image Source: IANS)
Tilak Varma: युवा भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम में चुने जाने के बाद कहा कि वह वनडे खेलना चाहते थे, लेकिन उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उनका डेब्यू सीधे एशिया कप में होगा।
तिलक वर्मा, 20 साल का यह युवा बल्लेबाज इन दिनों क्रिकेट जगत में छाया हुआ है। लगातार दो आईपीएल सीजन में मुंबई के लिए दमदार प्रदर्शन करने के बाद तिलक भारतीय क्रिकेट फैंस और टीम इंडिया के टीम सेलेक्टर्स की नजरों में आए।
तिलक के पास तकनीक, अच्छा प्रदर्शन करने की भूख और मौके की नजाकत को देखते हुए अपने खेल को बदलने का हुनर भी है।चाहे बात स्ट्राइक रोटेट करने की हो या मैदान पर बड़े-बड़े शॉट लगाने की, ये युवा खिलाड़ी हर चीज में बेस्ट है।