T20 World Cup: आईपीएल रिटेंशन की प्रक्रिया पूरी हो गई और कुछ बड़े नाम ऐसे है जिन्हें रिटेन नहीं किया गया हैं, हैरान करने वाली बात यह है कि इसमें चार नाम ऐसे भी है जो पिछले सीजन टीम के कप्तान थे। इनमें तीन तो भारतीय खिलाड़ी हैं। अब इन सभी प्लेयर्स के ऊपर नीलामी के दौरान बंपर बोली लगने की उम्मीद है।
रिटेंशन में इस बार सभी टीमों को कुल 6 खिलाड़ी अपने पास रखने का विकल्प था। इसमें पांच खिलाड़ी कैप्ड और 1 अनकैप्ड हो सकते थे। इसके अलावा जिन टीमों ने 6 से कम खिलाड़ियों को रिटेन किया है वे अब मेगा ऑक्शन में आरटीएम के माध्यम से कुछ प्लेयर्स को अपने साथ जोड़ेंगे। वहीं बात करें इस बार सभी टीमों के पर्स की तो उनके पास 120 करोड़ रुपए थे। वहीं, रिटेंशन में एक टीम अधिकतम 75 करोड़ रुपए खर्च सकती थी।
आईपीएल 2025 को लेकर सभी टीमें तैयारियों में जुटी हुई है। दूसरी ओर, कुछ बड़े नाम वाले खिलाड़ी नीलामी में नई टीम की तलाश करेंगे। इनमें दिल्ली फ्रेंचाइजी के ऋषभ पंत शामिल हैं, जिन्हें चौंकाने वाले कदम के तहत रिलीज कर दिया गया है। साथ ही केएल राहुल, केकेआर के खिताब जीतने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर और अर्शदीप सिंह के रूप में एक बेहतरीन भारतीय तेज गेंदबाज भी शामिल हैं।