ODI World Cup Qualifiers: Sri Lanka bring in Madushanka to replace injured Chameera (Image Source: IANS)
ODI World Cup Qualifiers: श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना और दिलशान मदुशंका चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, पथिराना को कंधे में दिक्कत है, वहीं मदुशंका के हैमस्ट्रिंग में खिंचाव है। दोनों तेज गेंदबाजों की जगह अनकैप्ड दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शिराज और ईशान मलिंगा को टीम में शामिल किया गया है।
श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान में कहा, "मदुशंका को अभ्यास सत्र में फील्डिंग के दौरान बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट (ग्रेड 2) लगी। पथिराना को भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के दौरान कैच लेने के लिए डाइव लगाते समय दाएं कंधे में हल्की चोट आई है।"