Sajid, Noman shine in Pakistan's resurgent Test series win over England (Image Source: IANS)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बुरे दिन खत्म होते नजर आ रहे हैं। लगातार टीम के अंदर और बाहर उथल-पुथल झेल रही इस टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम ने 4 साल से घर में चली आ रही लगातार हार का सिलसिला खत्म किया।
रावलपिंडी में तीसरे और निर्णायक टेस्ट में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 9 विकेट हरा दिया। इसी के साथ पाकिस्तान ने 2021 के बाद घर पर सीरीज 2-1 से जीत ली है।
पाकिस्तान के स्पिनरों नोमान अली और साजिद खान ने मेहमान टीम के बल्लेबाजों को पूरी तरह से खदेड़ दिया और लंच से पहले इंग्लैंड को मात्र 112 रन पर ढेर कर दिया, जो पाकिस्तान में इंग्लैंड का अब तक का छोटा स्कोर है।