Tendulkar, Jaffer, and Unadkat congratulate Mumbai on winning their 42nd title in Ranji Trophy (Image Source: IANS)
Ranji Trophy:
![]()
मुंबई, 24 मार्च (आईएएनएस) मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने हाल ही में 42वीं बार रणजी ट्रॉफ़ी जीतने वाले सीनियर पुरुष खिलाड़ियों के लिए 100 फीसदी वेतन बढ़ोतरी की घोषणा की है। अब वह भी बीसीसीआई के बराबर हर खिलाड़ी को प्रत्येक दिन की मैच फ़ीस देगी। यह बढ़ोतरी 2024-25 सीज़न से लागू होगी।