Tilak Varma named India 'A' captain for ACC Men's T20 Emerging Teams Asia Cup to be held in Oman fro (Image Source: IANS)
T20 Emerging Teams Asia Cup: 18 अक्तूबर से शुरु होने वाले पुरुष टी20 इमर्जिंग एशिया कप में तिलक वर्मा इंडिया ए का नेतृत्व करेंगे। अब तक भारत के लिए चार वनडे और 16 टी20 खेल चुके तिलक के अलावा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके अभिषेक शर्मा और राहुल चाहर भी इस टीम का हिस्सा हैं।
टीम में आईपीएल में अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने वाले आयुष बदौनी , नेहाल वढेरा, प्रभसिमरन सिंह और अनुज रावत भी शामिल हैं। वहीं गेंदबाज़ी आक्रमण में आर साई किशोर, ऋतिक शौकीन, रसिख सलाम, वैभव अरोड़ा और आक़िब ख़ान भी शामिल हैं।
2022 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे निशांत सिंधु भी इस दल में शामिल हैं। वहीं हाल ही में हुए दलीप ट्रॉफ़ी में प्रभावित करने वाले अंशुल काम्बोज को भी दल में जोड़ा गया है।