Travis Head surpasses Smith and Labushen to reach career-high second position (Image Source: Google)
आईसीसी पुरुष टेस्ट खिलाड़ी रैंकिंग: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने बुधवार को जारी आईसीसी पुरुष टेस्ट खिलाड़ी रैंकिंग में अपने टीम साथियों स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन को पछाड़कर करियर का सर्वश्रेष्ठ दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।
हेड ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने जबरदस्त एशेज श्रृंखला प्रदर्शन के दम पर दो स्थान की छलांग लगाई और न्यूजीलैंड के अनुभवी केन विलियमसन के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए, जिससे उन्होंने पहले ही 44.33 की औसत से कुल 266 रन बना लिए हैं।
29 वर्षीय की पिछली सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग तीसरी थी, जो पिछले महीने भारत के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद हासिल हुई थी, जिसमें उन्होंने पहली पारी में निर्णायक 163 रन बनाए थे।