Visakhapatnam: IPL match between Delhi Capitals and Lucknow Super Giants (Image Source: IANS)
Lucknow Super Giants: मिचेल मार्श (72) और निकोलस पूरन (75) के आतिशी अर्धशतकों की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में सोमवार को 20 ओवर में आठ विकेट पर 209 रन का स्कोर बना लिया।
लखनऊ एक समय 250 के स्कोर की तरफ बढ़ती दिखाई दे रही थी लेकिन दिल्ली के गेंदबाजों ने मध्य ओवरों में जबरदस्त वापसी करते हुए लखनऊ के बढ़ते कदमों पर ब्रेक लगाया।
12 ओवर के बाद एलएसजी की टीम ने 133 रन बना लिए थे लेकिन इसके बाद दिल्ली की टीम ने काफी अच्छी वापसी की। अंतिम के आठ ओवर में सिर्फ 76 रन आए और छह विकेट गिरे। पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी है। यह सम्मानजनक स्कोर है।