Advertisement

अदब से पंजाब किंग्स का लखनऊ में स्‍वागत करने को तैयार एलएसजी (प्रीव्यू)

Lucknow Super Giants: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) मंगलवार को लखनऊ में इस सीजन अपना पहला मैच खेलने को तैयार है। पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) की मजबूत टीम के सामने एलएसजी में निकोलस पूरन पर सभी की निगाहें होगी।

Advertisement
Visakhapatnam: IPL match between Delhi Capitals and Lucknow Super Giants
Visakhapatnam: IPL match between Delhi Capitals and Lucknow Super Giants (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Mar 31, 2025 • 06:44 PM

Lucknow Super Giants: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) मंगलवार को लखनऊ में इस सीजन अपना पहला मैच खेलने को तैयार है। पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) की मजबूत टीम के सामने एलएसजी में निकोलस पूरन पर सभी की निगाहें होगी। तो चलिए एक बार इस मैच से जुड़ी टीम न्‍यूज, पिच परिस्‍थ‍िति और संभावित 12 पर एक नजर डालते हैं।

IANS News
By IANS News
March 31, 2025 • 06:44 PM

टीम न्यूज

Also Read

एलएसजी इस सीजन पहली बार अपने घर में खेलने जा रही है। शार्दुल ठाकुर ने पिछले मैच में चार विकेट लिए थे, जिन पर इस मैच में भी नजर बनी रहेंगी। वहीं रवि बिश्‍नोई भी अभी तक अधिक प्रभावी साबित नहीं हो पाए हैं। एलएसजी को अगर जीत दर्ज करनी है तो इनका चलना भी काफी अहम होगा।

पीबीकेएस की बात करें तो नए कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई में पिछले मैच में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इसके अलावा उनके पास ग्‍लेन मैक्‍सवेल, मार्कस स्‍टॉयनिस की भी सेवाएं रहेंगी। तो स्पिनर के तौर पर उनके पास युजवेंद्र चहल हैं, जो कभी भी मैच को पलटने का दमखम रखते हैं।

पिच कैसी रहेगी

लखनऊ में काली और लाल दोनों तरह की मिट्टी की पिचें हैं। यह देखना होगा कि मैच किस पिच पर होता है। अगर काली मिट्टी की पिच पर मैच होता है तो यहां पर गेंद को कम उछाल मिलता है और स्पिन भी कम देखने को मिलती है। वहीं दूसरी ओर लाल मिट्टी की पिच पर अच्‍छा खासा बाउंस मिलता है और यहां पर टर्न भी देखने को मिलता है।

संभावित 12

लखनऊ सुपर जायंट्स : 1 एडन मारक्रम, 2 मिचेल मार्श, 3 निकोलस पूरन, 4 ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), 5 आयुष बदौनी, 6 डेविड मिलर, 7 शार्दुल ठाकुर, 8 शहबाज अहमद, 9 रवि बिश्नोई, 10 प्रिंस यादव, 11 दिग्वेश राठी, 12 आकाश सिंह

संभावित 12

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Article Source: IANS

Advertisement

Advertisement