Visakhapatnam: IPL match between Delhi Capitals and Lucknow Super Giants (Image Source: IANS)
Lucknow Super Giants: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) मंगलवार को लखनऊ में इस सीजन अपना पहला मैच खेलने को तैयार है। पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) की मजबूत टीम के सामने एलएसजी में निकोलस पूरन पर सभी की निगाहें होगी। तो चलिए एक बार इस मैच से जुड़ी टीम न्यूज, पिच परिस्थिति और संभावित 12 पर एक नजर डालते हैं।
टीम न्यूज
एलएसजी इस सीजन पहली बार अपने घर में खेलने जा रही है। शार्दुल ठाकुर ने पिछले मैच में चार विकेट लिए थे, जिन पर इस मैच में भी नजर बनी रहेंगी। वहीं रवि बिश्नोई भी अभी तक अधिक प्रभावी साबित नहीं हो पाए हैं। एलएसजी को अगर जीत दर्ज करनी है तो इनका चलना भी काफी अहम होगा।