Stuart Broad (Twitter)
15 अगस्त,नई दिल्ली। मैनचेस्टर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 223 रन बना लिए हैं। बारिश और खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन सिर्फ 40.2 ओवरों का ही खेल हो सका।
दूसरे दिन के खेल के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ड ब्रॉड ने दो विकेट चटकाए। इसके साथ ही वह पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
इन दो विकेट को मिलाकर ब्रॉड के पाकिस्तान के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में 99 विकेट हासिल कर लिए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में 63, वनडे में 21 और टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 विकेट हासिल किए हैं।