Advertisement
Advertisement
Advertisement

क्लार्क के हैमस्ट्रिंग का ऑपरेशन सफल, वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क के हैमस्ट्रिंग का ऑपरेशन आज सफल रहा । टीम फिजियोथरेपिस्ट अलेक्स कूंटोरिस के

Advertisement
Michael Clarke
Michael Clarke ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 29, 2015 • 10:26 AM

नई दिल्ली, 17 दिसंबर (हि.स.) । ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क के हैमस्ट्रिंग का ऑपरेशन आज सफल रहा । टीम फिजियोथरेपिस्ट अलेक्स कूंटोरिस के अनुसार वह वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं। गौरतलब है कि भारत के खिलाफ एडिलेड में पहले टेस्ट मैच के दौरान क्लार्क की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था और उन्हें ऑपरेशन करवाना पड़ा। इसके अलावा वह अपने पीठ दर्द से भी परेशान रहे और स्वयं क्लार्क ने स्वीकार किया था कि हो सकता है कि वह आगे क्रिकेट नहीं खेल पाएं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 29, 2015 • 10:26 AM

क्लार्क ने आज अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘शुभकामनाओं के लिये आभार। ऑपरेशन सफल रहा। आस्ट्रेलियाई फिजियो अलेक्स कूंटोरिस आज शाम को मीडिया को जानकारी देंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कुछ दिन विश्राम करूंगा और बिस्तर पर से साथियों को खेलते हुए देखूंगा।’’ टीम फिजियो कूंटोरिस ने बाद में कहा कि ऑपरेशन सफल रहा और क्लार्क के इससे उबरने की पूरी संभावना है। उन्होंने कहा, ''हैमस्ट्रिंग की वजह से नुकसान पहुंचा था। सर्जन से बात हुई। सब कुछ अच्छा रहा। उन्हें पूरा विश्वास है कि माइकल अच्छी तरह से उबरने में सफल रहेगा। अब इस पर निर्भर करता है कि वह प्रत्येक स्तर पर कितनी प्रगति करते हैं। कोई जादुई संख्या नहीं है। उन्हें प्रत्येक स्तर पर प्रगति करनी होगी।’’ इस बीच स्पिन दिग्गज और क्लार्क के करीबी मित्र शेन वार्न ने कहा कि ऑपरेशन में इससे बेहतर परिणाम हासिल नहीं किया जा सकता था। उन्होंने चैनल नाइन नेटवर्क पर कमेंट्री करते हुए कहा कि क्लार्क को भी वापसी की उम्मीद है।

Trending

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement