Sunrisers Hyderabad beat Royal Challengers Bangalore by 4 runs (Image Source: BCCI)
गेंदबाजों की सधी हुई गेंदबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2021 के 52वें मुकाबले में रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को चार रन से हराया। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में विकेट सात विकेट पर 141 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 137 रन ही बना सकी।
हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार, जेसन होल्डर, सिद्धार्थ कौल, उमरान मलिक और राशिद खान को एक-एक विकेट मिला।