Advertisement
Advertisement
Advertisement

डेविड-धवन का कमाल,हैदराबाद 8 विकेट से जीता

डेविड औऱ धवन के शानदार अर्धशतकों की बदौलत चिन्नास्वामी स्टेडियम में चल रहे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को

Advertisement
David Warner
David Warner ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 13, 2015 • 06:28 PM

बेंगलुरू/13 अप्रैल (CRICKETNMORE) । डेविड औऱ धवन के शानदार अर्धशतकों की बदौलत चिन्नास्वामी स्टेडियम में चल रहे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 8 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद ने 16 गेंद बाकी रहते हुए 172 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। इस आईपीएल में यह हैदराबाद की पहली जीत और बेंगलुरू की पहली हार है। कप्तान वॉर्नर ने 27 गेदों  में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 57 रन की धमाकेदार पारी खेली जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 13, 2015 • 06:28 PM

167 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरूआत बड़ी धमाकेदार रही और कप्तान डेविड वॉर्नर औऱ शिखर धवन ने मिलकर पहले विकेट के लिए 7.5 ओवर में बेहतरीन 52 रन बना डाले। यजुवेंद्र चहल ने वॉर्नर को एलबीडब्लयू आउट कर हैदराबाद को पहला झटका लगा। इसके बाद बल्लेबाज करने आए कीवी बल्लेबाज केन विलियम्सन को भी चहल ने 9 रन के निजी स्कोर पर चलता कर दिया। इसके बाद क्रीज पर आए लोकेश राहुल ने शिखर धवन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 78 रन जोड़े और टीम को जीताकर ही दम लिया। धवन ने 42 गेदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन औऱ राहुल ने 28 गेंद में 44 रन की नाबाद पारी खेली। बेंगलुरू के सभी बल्लेबाज हैदराबाद की बल्लेबाजी के आगे पानी मांगते नजर आए टीम के हिस्से में आई दोनों विकेट यजुवेंद्र चहल ने हासिल करी। 

Trending

इससे पहले टॉस हारकर बेंगलुरू की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और कप्तान विराट कोहली ने क्रिस गेल के साथ मिलकर टीम को संभली हुई शुरूआत दी और पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े। आरसीबी को पहला झटका क्रिस गेल 21 रन के रूप में लगा। गेल ने इस मैच में पहला छक्का जड़ते ही आईपीएल में छक्कों का दोहरा शतक पूरा कर लिया। कोहली ने 37 गेदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 41 रन की पारी खेली। इसके अलावा मिडल ऑर्डर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (9 रन), मनदीप सिंह (0) औऱ डैरेन सैमी (6 रन) फ्लॉप साबित हुए। मुश्किल समय में बल्लेबाजी करने आए 28 गेदों में 5 चौकों औऱ 2 छक्कों की मदद  से 46 रन की पारी खेली लेकिन अंत तक क्रीज पर नहीं रूक सके। अंत के  2 ओवर में ट्रैंट बोल्ट और भुवनेश्वर कुमार की जोड़ी ने मिलकर बेंगलुरू ने निचले बल्लेबाजी क्रम को बिखेर दिया औऱ पांच विकेट लिए। 19वें ओवर में बोल्ट ने डी विलियर्स, ऐबट (14 रन),  औऱ हर्षल पटेल (2 रन) को चलता किया। इसके बाद आखिरी ओवर में भुवनेश्वर कुमार अबू नेचिम (4 रन) और वरूण आरोन (6 रन) को आउट कर स्कोर को 166 रन पर ही रोक दिया। हैदराबाद के लिए ट्रैंट बोल्ट ने 3 विकेट, भुवनेश्वर कुमार और रवि बोपारा ने 2-2 औऱ प्रवीण कुमार, आशीष रेड्डी औ कर्ण शर्मा ने 1-1 विकेट लिया। 

Advertisement

TAGS
Advertisement