एक शानदार टूनामेंट के बेहतरीन फाइनल में सनराइज़र्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 रनों से हरा दिया और आईपीएल 2016 के चैंपियन बन गए। जब हैदराबाद ने 209 का लक्ष्य बैंगलोर के समक्ष रखा तब उन्हें विश्वास था की वे बैंगलोर को गेल की सनसनीखेज पारी के बावजूद रोक लेंगे और वही उन्होंने कर दिखाया जब रॉयल चैलेंजर्स 20 ओवर के बाद 7 विकेट खो कर 200 रन ही बना सकी।
सनराइज़र्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया, और बेन कटिंग एवं कप्तान वार्नर की साहसिक पारियों की बदौलत अपनी टीम को टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ स्कोर तक पहुंचा दिया। वार्नर ने पारी के प्रथम हाफ में गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की। हालांकि वार्नर को शुरू के ओवरों में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला परन्तु तीसरे ओवर में मौका मिलते ही अरविन्द की गेंदों पर दो चौके जड़ दिए। पांचवें ओवर में अपने ही देश के शेन वाटसन पर चौका और छक्का मार दिया। उस ओवर में कुल 19 रन बने। छठे ओवर में 13 रन बनाकर पावर प्ले का अंत 59 बनाकर किया।
उसके पश्चात् शिखर धवन (28 रन 25 गेंद) अगले ही ओवर में वार्नर का साथ छोड़ गए, लेकिन वार्नर ने गेंदबाज़ों की धुनाई अपने अंदाज़ में जारी रखी, पारी के 9 वें ओवर में चहल पर दो चौके मारकर वार्नर ने अपना अर्धशतक पूरा किया। पारी के 14 वें ओवर में वार्नर, अरविन्द की गेंद जो काफी बहार थी, को थर्ड मैन पर खड़े अब्दुल्ला के हाथों में थमा कर आउट हो गए। उन्हों ने बहुत शानदार (38 गेंद पर 69 रन) बल्लेबाज़ी की जिसमें आठ चौके और तीन छक्के शामिल थे।
