सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) के साथ अनकैप्ड अब्दुल समद (Abdul Samad) और उमरान मलिक (Umran Malik) को रिटेन किया है। हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर और स्टार स्पिनर को रिटेन नहीं किया है। वॉर्नर की कप्तानी में हैदराबाद आईपीएल 2016 में चैंपियन बनी थी। इसके अलावा फ्रेंचाइजी ने भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भी जाने दिया है।
हैदराबाद ने विलियमसन को 14 करोड़, समद को 4 करोड़ और मलिक को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। जिसके बाद ऑक्शन के लिए उसके पास 68 करोड़ रुपये का पर्स बचा है।
हैदराबाद के सीईओ ने कहा है कि वह राशिद को ऑक्शन में खरीदने की कोशिश करेंगे। वह आईपीएल 2017 से टीम का हिस्सा थे।
Take a look at the @SunRisers retention list #VIVOIPLRetention pic.twitter.com/fXv62OyAkA
— IndianPremierLeague (@IPL) November 30, 2021