50 ओवर वर्ल्ड कप 2023 भारत में खेला जाएगा जिसके लिए सभी टीमों ने तैयारियां करनी शुरू कर दी है। इसी बीच क्रिकेट एक्सपर्ट्स कई भविष्यवाणी भी कर रहे हैं और अब इस लिस्ट में भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना का भी नाम जुड़ चुका है। दरअसल, सुरेश रैना ने उन दो खिलाड़ियों का नाम बताया है जो आगामी वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।
बुमराह और कुलदीप होंगे हिटमैन के ट्रंप कार्ड
सुरेश रैना ने इस पर बातचीत करते हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव का नाम लिया। बता दें कि बुमराह बीते समय में चोटिल होने के कारण भारतीय टीम के लिए उपलब्ध नहीं थे, लेकिन अब वह मैदान पर वापसी कर चुके हैं। दूसरी तरफ कुलदीप ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करके सभी का विश्वास जीता है। यही वजह है सुरेश रैना भी इन दोनों ही खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के लिए कप्तान रोहित शर्मा का ट्रंप मान रहे हैं।