Advertisement
Advertisement
Advertisement

5 क्रिकेटर्स जिन्होंने कम उम्र में लिया संन्यास, लिस्ट में 3 भारतीय खिलाड़ी शामिल

31 साल के बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इस आर्टिकल में शामिल है उन 5 क्रिकेटर्स का नाम जिन्होंने कम उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma July 19, 2022 • 12:43 PM
Cricket Image for Suresh raina unmukt chand ben stokes cricketers who retire early
Cricket Image for Suresh raina unmukt chand ben stokes cricketers who retire early (cricketers who retire early)
Advertisement

बेन स्टोक्स ने बड़ा फैसला लेते हुए महज 31 साल की उम्र में वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। बेन स्टोक्स 2019 में विश्वकप जीतने वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे वहीं फाइनल मुकाबले में उनकी पारी को कौन भूल सकता है। बेन स्टोक्स के अलावा भी कुछ ऐसे क्रिकेटर रहे हैं जिन्होंने कम उम्र में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था। इस आर्टिकल में शामिल है ऐसे 5 क्रिकेटर्स का नाम जिन्होंने कम उम्र में संन्यास लेने का फैसला किया।

सुरेश रैना: शानदार फिल्डर और मिडिल ऑर्डर के भरोसेमंद बल्लेबाज सुरेश रैना ने 15 अगस्त, 2020 को महेंद्र सिंह धोनी के साथ संन्यास ले लिया था। सुरेश रैना केवल 33 साल के थे जब उन्होंने यह फैसला लिया था। सुरेश रैना ने भारत के लिए 18 टेस्ट, 78 टी-20 और 226 वनडे मुकाबले खेले हैं। वनडे क्रिकेट में सुरेश रैना के नाम 5615 रन हैं।

Trending


आकिब जावेद: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने 1988 से 1998 के बीच पाक के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। 16 साल की छोटी उम्र में डेब्यू करने के बाद, तेज गेंदबाज ने सिर्फ 26 साल की उम्र में ही संन्यास लेने का फैसला किया था। आकिब जावेद ने 22 टेस्ट और 163 एकदिवसीय मैच खेले हैं।

उन्मुक्त चंद: साल 2012 में आईसीसी अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली भारत की अंडर-19 टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद ने महज 28 साल की उम्र में संन्यास का फैसला किया। दुर्भाग्य से, उन्मुक्त चंद सीनियर भारतीय टीम में कभी जगह नहीं बना पाए। उन्मुक्त चंद राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेल चुके हैं।

सुदीप त्यागी: दुर्भाग्य से सुदीप त्यागी का भारतीय क्रिकेट टीम के साथ सफर लंबा ना चल सका। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने नवंबर 2020 में 33 साल की उम्र में संन्यास की घोषणा की थी। सुदीप त्यागी ने भारत के लिए 4 वनडे और 1 टी-20 मैच खेला है।

यह भी पढ़ें: 35 साल के सुरेश रैना करेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी, संन्यास से वापसी के दिए संकेत

जेम्स टेलर: इंग्लैड के बल्लेबाज जेम्स टेलर जल्दी संन्यास लेने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल हैं। दिल की गंभीर बीमारी का पता चलने के बाद उन्होंने अप्रैल 2016 में  महज 26 साल की उम्रे में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था।


Cricket Scorecard

Advertisement