बेन स्टोक्स ने बड़ा फैसला लेते हुए महज 31 साल की उम्र में वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। बेन स्टोक्स 2019 में विश्वकप जीतने वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे वहीं फाइनल मुकाबले में उनकी पारी को कौन भूल सकता है। बेन स्टोक्स के अलावा भी कुछ ऐसे क्रिकेटर रहे हैं जिन्होंने कम उम्र में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था। इस आर्टिकल में शामिल है ऐसे 5 क्रिकेटर्स का नाम जिन्होंने कम उम्र में संन्यास लेने का फैसला किया।
सुरेश रैना: शानदार फिल्डर और मिडिल ऑर्डर के भरोसेमंद बल्लेबाज सुरेश रैना ने 15 अगस्त, 2020 को महेंद्र सिंह धोनी के साथ संन्यास ले लिया था। सुरेश रैना केवल 33 साल के थे जब उन्होंने यह फैसला लिया था। सुरेश रैना ने भारत के लिए 18 टेस्ट, 78 टी-20 और 226 वनडे मुकाबले खेले हैं। वनडे क्रिकेट में सुरेश रैना के नाम 5615 रन हैं।



