सूर्यकुमार हुए चोटिल तो ईशान को मधुमक्खी ने काटा, NZ के खिलाफ अब क्या होगी प्लेइंग इलेवन ?
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले से पहले भारतीय टीम को दोहरी मार पड़ी है। इस मैच से पहले सूर्यकुमार यादव चोटिल हो गए हैं तो वहीं, ईशान किशन को मधुमक्खी ने काट लिया।
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मैच खेला जाना है। ये मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर खेला जाना है लेकिन इस बड़े मैच से पहले टीम इंडियो को डबल झटका लगता दिख रहा है। हार्दिक पांड्या पहले ही चोट के चलते इस मैच से बाहर हैं लेकिन पांड्या के अलावा दो और खिलाड़ियों के इस मुकाबले में खेलने पर सवालिया निशान लग गया है।
दरअसल, शनिवार (21 अक्तूबर) के दिन प्रैक्टिस सेशन के दौरान सूर्यकुमार यादव के दाएं हाथ की कलाई के पास एक फुलटॉस गेंद लग गई थी जिसके बाद वो काफी दर्द में दिखे और इसके बाद उन्होंने बैटिंग का अभ्यास ही नहीं किया। हालांकि, भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि सूर्या की ये चोट ज्यादा गंभीर नहीं है लेकिन वो कीवी टीम के खिलाफ मैच खेलेंगे या नहीं, इसका जवाब मैच से पहले ही मिल पाएगा।
Trending
सूर्या के साथ-साथ उनके साथी ईशान किशन का भी न्यूज़ीलैंड के खिलाफ फिलहाल खेलना तय नहीं है क्योंकि ईशान को भी प्रैक्टिस के दौरान बैटिंग करते हुए मधुमक्खी ने गर्दन के पीछे डंक मार दिया था जिसके बाद वो काफी दर्द में दिखे थे। इसके बाद ईशान ने भी बैटिंग प्रैक्टिस नहीं की जिससे उनके इस मैच में खेलने को लेकर भी संदेह की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ऐसे में अगर ये दोनों ही खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हुए तो टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड के सामने मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है।
Suryakumar Yadav Injured his wrist during the nets!#Cricket #NZvIND #INDvNZ #SuryakumarYadav pic.twitter.com/YSldBYc5KU
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 21, 2023
Also Read: Live Score
आपको बता दें कि अभी तक टूर्नामेंट में ये दोनों ही टीमें एक भी मैच नहीं हारी हैं लेकिन धर्मशाला में एक टीम की हार तय है। न्यूजीलैंड की टीम 4 मैचों में से 4 जीतकर इस समय बेहतर नेट रनरेट के चलते नंबर वन पर है जबकि भारत ने भी 4 में से 4 मैच जीते हैं लेकिन रोहित शर्मा की टीम का नेट रनरेट कीवी टीम से थोड़ा कम है इसलिए वो नंबर दो पर हैं।