IPL 2022: मुंबई इंडियंस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें चैन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) संग सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मस्ती मजाक करते हुए देखा जा सकता है। ये वीडियो काफी फनी है जिसकी शुरुआत में जडेजा सूर्यकुमार यादव की हैरान कर देने वाली बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहते हैं कि कोई तो ऐसा कोना छोड़ो हर जगह तुम शॉट मार देते हो।
रवींद्र जडेजा कहते हैं, 'भाई साहब एकआद कोना छोड़ दो मारने के लिए। कभी इधर मार देते हो कभी उधर मार देते हो।' जिसपर सूर्यकुमार यादव कहते हैं, 'तूने तो बराबर बैठा कर रखा था मेरे लिए एक आदमी।' जिसपर हंसकर रवींद्र जडेजा कहते हैं, 'इधर ही रखा था कि कभी ना कभी तो इधर आएगा ही आएगा।'
इस वीडियो को फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक केवल 1 घंटे में इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है वहीं हजारों लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया है। बता दें कि मुंबई इंडियंस की टीम को सीएसके ने 3 विकेट से हराने में कामयाबी पाई।