0,0,0- सूर्यकुमार यादव ने बनाया बल्लेबाजी का बड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड,वनडे इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav Golden Duck) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में एक शर्मानक रिकॉर्ड बना दिया। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव पहली ही गेंद पर एश्टन एगर का...
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav Golden Duck) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में एक शर्मानक रिकॉर्ड बना दिया। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव पहली ही गेंद पर एश्टन एगर का शिकार बन गए। 36वें ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली आउट हुए औऱ फिर क्रीज पर आए सूर्यकुमार। एगर ने तेज़ गति से की गई सीधे लेंथ गेंद, थोड़ी सी नीची रही, बैकफ़ुट पर जाकर रोकने का कोशिश की लेकिन गेंद छकाते हुए स्टंप्स पर जाकर लगी। आउट होने का बाद सूर्यकुमार बहुत निराश नजर आए।
इस पहले मुंबई और विशाखापत्तनम मे खेले गए पहले दो वनडे मैच में भी सूर्यकुमार यादव गोल्डन डक यानी पहली गेंद पर आउट हुए थे। पहले दो मैच में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने उन्हें एलबीडबल्यू आउट किया था।
Trending
पहली बार ऐसा हुआ है जब कोई बल्लेबाज एक सीरीज (तीन मैच की) में तीन बार पहली गेंद पर आउट हुआ है। बता दें कि की पहले दो मैच में सूर्यकुमार 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। लेकिन इस बार उन्हें सातवें नंबर पर भेजा गया था।
Suryakumar Yadav this series:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) March 22, 2023
0(1)
0(1)
0(1)
First player to get dismissed for golden ducks in every match of an ODI series (min: 3 matches)
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
टी-20 इंटरनेशनल में धमाल मचाने वाले सूर्यकुमार का वनडे इंटनरेशनल में सफर अब तक निराशाजनक रहा है। जुलाई 2021 में डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार ने 23 मैच की 21 पारियों में 424 रन बनाए है जिसमें उन्होंने दो अर्धशतक जड़े हैं औऱ बेस्ट स्कोर 64 रन रहा है। हालांकि खराब प्रदर्शन के बावजूद भी लगातार टीम मैनेजमेंट ने उनपर भरोसा जताया है।