टीम इंडिया की बैटिंग ऑर्डर में नंबर 4 एक ऐसा स्पॉट है जो युवराज सिंह के जाने के बाद से लगभग-लगभग वैसे का वैसा ही है। टीम इंडिया ने बीते कुछ सालों में वनडे और टी-20 क्रिकेट में नंबर 4 पर कई खिलाड़ियों को मौका दिया लेकिन, उनमें से कोई भी युवराज की कमी को पूरा ना कर सका। युवराज सिंह ने टीम इंडिया के लिए नंबर 4 पर खेलते हुए ODI क्रिकेट में 108 पारियों में 35.21 की औसत और 89.44 के स्ट्राइक रेट से 3415 रन बनाए हैं। इस आर्टिकल में शामिल है 3 क्रिकेटर्स का नाम जो नंबर 4 पर युवराज सिंह की कमी को पूरा कर सकते हैं।
सूर्यकुमार यादव: 360 डिग्री प्लेयर सूर्यकुमार यादव वनडे और टी-20 क्रिकेट में नंबर 4 पर बैटिंग करते हुए युवराज सिंह की कमी को पूरा कर सकते हैं। सूर्यकुमार यादव इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी काफी नए हैं लेकिन, हाल ही में उन्होंने जिस तरह का क्रिकेट खेला है उसको देखकर लगता है कि नंबर 4 पर बैटिंग के लिए सबसे बेहतर विकल्प वो ही हो सकते हैं।

