Advertisement

IPL 2024: सूर्यकुमार यादव इतिहास रचने की कगार पर, वापसी में पहले मैच में बना सकते हैं 3 महारिकॉर्ड

स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) फिट होकर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम के साथ जुड़ गए हैं और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ रविवार (7 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले...

Advertisement
IPL 2024: सूर्यकुमार यादव इतिहास रचने की कगार पर, वापसी में पहले मैच में बना सकते हैं 3 महारिकॉर्ड
IPL 2024: सूर्यकुमार यादव इतिहास रचने की कगार पर, वापसी में पहले मैच में बना सकते हैं 3 महारिकॉर्ड (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 06, 2024 • 03:05 PM

टी-20 में 7000 रन

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 06, 2024 • 03:05 PM

सूर्यकुमार अगर इस मैच मे 31 रन बना लेते हैं तो टी-20 में 7000 रन बनाने वाले नौंवे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। उन्होंने अभी तक खेले गए 270 पारियों की 247 पारियों में 6969 रन बनाए हैं।  विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना, एमएस धोनी, रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक, केएल राहुल ही फिलहाल भारत के लिए इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। 

Trending

टी-20 में 300 छक्के

सूर्यकुमार यादव अगर 6 छक्के जड़ने में कामयाब होते हैं तो टी-20 में 300 छक्के पूरे करने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। भारत के इस फॉर्मेट में सिर्फ 4 खिलाड़ियों में ही यह मुकाम हासिल किया है, जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, एमएस धोनी औऱ सुरेश रैना का नाम शुमार है।

टी-20 में 700 चौके

सूर्यकुमार को टी-20 क्रिकेट में 700 चौके पूरे करने के लिए 3 चौके जड़ने की दरकार है। शिखर धवन,विराट कोहली,रोहित शर्मा,सुरेश रैना,गौतम गंभीर, रॉबिन उथप्पा के बाद इस आंकड़े तक पहुंचने वाले सातवें खिलाड़ी बनेंगे। 

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि सूर्यकुमार की टीम मुंबई इंडियंस का हाल पॉइंट्स टेबल में खस्ता है। तीन मैच में तीन हार के साथ टीम सबसे नीचे दसवें नंबर पर हैं। 

Advertisement


Advertisement