भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की तैयारियों में जुटे इस T20I के स्टार बल्लेबाज को लगा झटका, दलीप ट्रॉफी (Image Source: Google)
भारत के T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है क्योंकि वो चोट के कारण आगामी दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड से बाहर बाहर हो सकते हैं। दलीप ट्रॉफी 2024 5 सितंबर से 22 सितंबर 2024 तक 4 टीमों के बीच खेली जाएगी। यह रेड बॉल टूर्नामेंट है और एक मैच 4 दिन तक चलता है।
हाल ही में समाप्त हुए बुची बाबू टूर्नामेंट के दौरान तमिलनाडु के खिलाफ मुंबई के लिए फील्डिंग करते समय सूर्यकुमार अपना हाथ चोटिल करवा बैठे थे। अब मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सूर्या दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड को मिस कर सकते है। आपको बता दे सूर्यकुमार टीम सी का हिस्सा हैं जिसकी कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे। तेज गेंदबाज उमरान मलिक जो टीम सी का हिस्सा है वो बीमारी के कारण पहले ही बाहर हो चुके हैं।
दलीप ट्रॉफी का स्क्वाड्स