Cricket Image for Sydney Franchise Gave A Chance To Shefali Verma Of The Indian Womens Team To Play (Image Source: Google)
भारत की महिला टीम की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा इस साल महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में सिडनी फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करेंगी। शेफाली ऑस्ट्रेलिया में होने वाले फ्रेंचाइजी आधारित टी20 टूनार्मेंट में पहली बार खेलेंगी।
17 वर्षीय हरियाणा के रोहतक की निवासी शेफाली बैट्सवुमैन का टी20 अंतरराष्ट्रीय में शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 22 मैचों में 29.38 की औसत और 148.31 के स्ट्राइक रेट से 617 रन बनाए हैं।
शेफाली ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 23, 47 और 60 रन बनाए। शेफाली भारत की टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर के नक्शेकदम पर चल रही हैं, जो 2016 में महिला बिग बैश के लिए साइन करने वाली पहली भारतीय बनीं थीं। हरमनप्रीत ने सिडनी थंडर का प्रतिनिधित्व किया था।