BBL 2021-22: सिडनी सिक्सर्स ने मेलर्बन स्टार्स को 152 रनों से रौंदकर रचा इतिहास, टॉप-3 बल्लेबाजों ने ठोके 200 से ज्यादा रन
जोश फिलिप (Josh Philippe) और मोइसेस हेनरिक्स (Moises Henriques) तूफानी अर्धशतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर मौजूदा चैंपियन सिडनी सिक्सर्स ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए बिग बैश लीग 2021-22 के पहले...
जोश फिलिप (Josh Philippe) और मोइसेस हेनरिक्स (Moises Henriques) तूफानी अर्धशतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर मौजूदा चैंपियन सिडनी सिक्सर्स ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए बिग बैश लीग 2021-22 के पहले मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स को 152 रनों से हरा दिया। यह रनों के हिसाब से इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी जीत है। सिडनी के 213 रनों के जवाब में मेलबर्न की टीम 11.1 ओवर में सिर्फ 61 रनों पर ऑलआउट हो गई।
Trending
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिडनी की टीम को जोश फिलिप और जेम्स विंस की जोड़ी ने शानदार शुरूआत दी और पहले विकेट के लिए 9.4 ओवरों में 90 रन बनाए। फिलिप ने 47 गेंदों में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 83 रनों की पारी खेली, वहीं विंस ने 29 गेंद में छह चौकों की बदौलत 44 रन बनाए।
इसके बाद कप्तान हेनरिक्स ने 38 गेंदों में आठ चौकों और तीन छक्कों नाबाद 76 रनों की पारी खेली, जिसके चलते सिडनी ने 4 विकेट के नुकसान पर 213 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न की शुरूआत खराब रही औऱ पहले ही ओवर में दो विकेट गिर गए। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे। पीटर नेविल ने सबसे ज्यादा 18 रनों की पारी खेली। मेलबर्न के 9 खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
सिडनी के लिए स्टीव ओकीफ ने 14 रन देकर 4 विकेट और सीन एबॉट ने 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा हेडन केर 2 और टॉम कुरेन ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।