VIDEO: एलेक्स हेल्स ने खेली 33 गेंदों में 91 रन की तूफानी पारी, 275.76 की स्ट्राइक रेट से ठोके 17 चौके-छक्के
T20 Blast 2022: एलेक्स हेल्स (Alex Hales) की 33 गेंदों में 91 रनों की तूफानी पारी के दम पर नॉटिंघमशायर (Derbyshire vs Nottinghamshire) ने शुक्रवार (3 जून) को खेले गए टी-20 ब्लास्ट 2022 के मुकाबले में डर्बीशायर को 7...
T20 Blast 2022: एलेक्स हेल्स (Alex Hales) की 33 गेंदों में 91 रनों की तूफानी पारी के दम पर नॉटिंघमशायर (Derbyshire vs Nottinghamshire) ने शुक्रवार (3 जून) को खेले गए टी-20 ब्लास्ट 2022 के मुकाबले में डर्बीशायर को 7 विकेट से हरा दिया। 275.76 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए हेल्स ने अपनी पारी के दौरान 12 चौके और 5 छक्के जड़े।
हेल्स ने जो क्लार्क (25 रन) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 8.3 ओवर में 119 रन की साझेदारी की, जिसके चलते नॉटिंघमशायर ने 179 रनों का लक्ष्य 17.1 ओवर में ही हासिल कर लिया।
Trending
हेल्स ने इस दौरान 18 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने जॉर्ज स्क्रिमशॉ द्वारा डाले गए चौथे ओवर में 20 रन, वहीं सैम कोनर्स द्वारा डाले गए छठे ओवर में 26 रन बनाए। जिसकी बदौलत नॉटिंघमशायर ने पावरप्ले में बिना कोई नुकसान के 95 रन बनाए।
ALEX HALES YOU MAGICIAN
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 3, 2022
runs
balls
boundaries #Blast22 pic.twitter.com/iaHpcityDj
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डर्बीशायर की टीम ने ल्यूस डू प्लूय (51) के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 178 रन बनाए। इसके जवाब में नॉटिंघमशायर ने सिर्फ 3 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली।
गौरतलब है कि हेल्स इंग्लैंड के सबसे सफल टी-20 बल्लेबाज है। उनके नाम इस फॉर्मेट में 9473 रन (आंकड़े 3 जून तक) दर्ज हैं।
केकेआर का थे हिस्सा
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में हेल्स को उनके बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी ने बायो-बबल की थकान के चलते टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था। हेल्स की जगह कोलकाता ने एरॉन फिंच को टीम में शामिल किया था।
Also Read: स्कोरकार्ड