T20 Blast 2022: एलेक्स हेल्स (Alex Hales) की 33 गेंदों में 91 रनों की तूफानी पारी के दम पर नॉटिंघमशायर (Derbyshire vs Nottinghamshire) ने शुक्रवार (3 जून) को खेले गए टी-20 ब्लास्ट 2022 के मुकाबले में डर्बीशायर को 7 विकेट से हरा दिया। 275.76 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए हेल्स ने अपनी पारी के दौरान 12 चौके और 5 छक्के जड़े।
हेल्स ने जो क्लार्क (25 रन) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 8.3 ओवर में 119 रन की साझेदारी की, जिसके चलते नॉटिंघमशायर ने 179 रनों का लक्ष्य 17.1 ओवर में ही हासिल कर लिया।
हेल्स ने इस दौरान 18 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने जॉर्ज स्क्रिमशॉ द्वारा डाले गए चौथे ओवर में 20 रन, वहीं सैम कोनर्स द्वारा डाले गए छठे ओवर में 26 रन बनाए। जिसकी बदौलत नॉटिंघमशायर ने पावरप्ले में बिना कोई नुकसान के 95 रन बनाए।
ALEX HALES YOU MAGICIAN
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 3, 2022
runs
balls
boundaries #Blast22 pic.twitter.com/iaHpcityDj