Australia vs Afghanistan: अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर-12 के 38 वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाबी पाई। लास्ट ओवर तक चले इस थ्रिलर मुकाबले में राशिद खान ने बल्लेबाजी से जान फूंकने का काम किया। राशिद खान ने 23 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 48 रन बनाए।
इससे पहले अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया इस करो या मरो मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव के साथ मैदान पर उतरी थी। नियमित कप्तान एरोन फिंच भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड बतौर कप्तान नजर आए।
ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और पावरप्ले के अंदर ही उन्होंने 54 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए। मिचेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला और टीम को मजबूत स्थिति में लाने की कोशिश की। हालांकि, 11 वें ओवर की चौथी गेंद पर मिचेल मार्श 45 रन बनाकर चलते बने।